उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेज दो अप्रैल तक बंद, प्रतियोगी और अन्य परीक्षाएं भी रद्द

दुनियाभर के 165 देशों को अपनी चपेट में ले चुके के कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी अपने- अपने स्तर पर एहतियात बरत रहे हैं। इसी के चलते भारत में भी कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं। संक्रमण के प्रकोप के कारण अब उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेज दो अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में राज्य की योगी सरकार ने यह आदेश जारी किया। इसके मुताबिक स्कूल-कॉलेजों को आगामी 2 अप्रैल तक बंद रखने के साथ ही यूपी सरकार ने सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।


सभी प्रतियोगी और अन्य परीक्षाएं रद्द 
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यूपी में सभी प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं को भी दो अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। जिसके कारण इस सत्र में परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी। इसी के चलते शासन के अपर मुख्य सचिव ने स्कूल शिक्षा के महानिदेशक को स्कूलों को बंद रखने और स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों और सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 15 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके चलते अब सरकार ने यह फैसला किया है।


16 राज्यों में पहुंचा वायरस
देश में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 147 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 16 राज्यों को संक्रमण ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 38 लोग संक्रमित पाएं गए हैं। देश में बन रहे हालातों के मद्देनजर लगभग सभी राज्यों के शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं।