लखनऊ यूनिवर्सिटी में साल 2020-21 में यूजी, पीजी, बीपीएड और एमपीएड समेत अन्य कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च सोमवार शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी। इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अप्लाय कर सकते हैं।
यूजी में साढ़े तीन और पीजी में साढ़े चार हजार सीटों के लिए आवेदन
लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेस में करीब साढ़े तीन हजार और पीजी कोर्सेस के लिए लगभग साढ़े चार हजार सीट के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा बीएलएड, यूजी मैनेजमेंट, बीपीएड-एमपीएड और एमएड का प्रवेश कार्यक्रम जारी किया गया है। वहीं पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्सेस में 60 फीसदी पर ही सीटों का संचालन होगा। एडमिशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।