कर्मचारी चयन आयोग ने टाली सीएसएचएल- टियर 1 की परीक्षा, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते कंबाईंड सकेंड्री लेवल प्रारंभिक- टियर 1 (सीएसएचएल) परीक्षा 2019 और जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेईंग एवं कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा (पेपर 1) 2019 स्थगित कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए आयोग ने बयाता कि नई तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।


सभी प्रतियोगी और अन्य परीक्षाएं रद्द
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के देखते हुए इसके प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार कई तरह की कोशिशें कर रही हैं। इसके लिए केंद्र ने सभी परीक्षाएं स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद सभी बोर्ड परीक्षाएं, विश्वविद्यालयों की वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाएं, प्रवेश परीक्षाएं, विभिन्न सरकारी नौकरियों की भर्ती की परीक्षाएं, आदि रद्द कर दी गई हैं। साथ ही जिन राज्यों बोर्ड की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं, उनकी कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य भी 31 मार्च तक के लिए रोक दिया गया है। 


स्थगित हुई परीक्षाओं के नाम



  • जेईई मेन अप्रैल एग्‍जाम 2020

  • हरियाणा बोर्ड एग्‍जाम 2020

  • मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2020

  • एएमयू ने सभी परीक्षाएं 2 अप्रैल तक टाली 

  • उत्‍तर प्रदेश मे सभी प्रतियोगी और अन्य परीक्षे रद्द

  • आईआईएम इंदौर में सभी कक्षाएं और परीक्षाएं टलीं

  • आईआईटी बाम्बे ने सभी गत‍िव‍िध‍ियां बंद की

  • गोवा में 8वीं कक्षा तक की सभी परीक्षाएं रद्द हुई

  • उत्‍तर प्रदेश में 2 अप्रैल तक सभी परीक्षाएं टलीं

  • ओडिशा हायर एजुकेशन ड‍िपार्टमेंट ने फाइनल सेमेस्‍टर को छोड़ सभी परीक्षाएं आगे बढ़ाईं

  • नागपुर यून‍िवर्स‍िटी ने परीक्षाएं टालीं

  • झारखंड में 14 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में रेगुलर क्लासेस सस्पेंड 

  • मेघालय में स्कूल कॉलेज 31 मार्च तक बंद

  • असम में 29 मार्च तक सभी परीक्षाएं रद्द 

  • तमिलनाडु में भी 31 मार्च तक प्राइमरी स्‍कूल बंद 

  • उत्‍तराखंड ने सभी स्‍कूल और कॉलेज बंद

  • कर्नाटक ने 7वी सं 9वीं कक्षा की परीक्षाएं स्‍थगित 

  • पश्‍च‍िम बंगाल में सभी एजुकेशनल संस्‍थान 31 मार्च तक बंद 

  • कानपुर IIT ने 29 मार्च तक सभी कक्षाएं बंद कीं.

  • मणिपुर में 31 मार्च तक सभी परीक्षाओं के शेड्यूल टाले

  • दिल्‍ली में सभी स्कूल बंद, परीक्षा टली

  • लद्दाख में सभी स्कूल, कॉलेजों और यूनिवर्स‍िटी को भी बंद 


भर्ती परीक्षाएं



  • आईटीबीपी कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा टली

  • आईबीआई असिस्‍टेंट मुख्‍य परीक्षा 2020 टली

  • बिहार लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाएं रद्द 

  • सेना ने सभी भर्ती रैली एक महीने तक टाली

  • दिल्‍ली हायर जूडिशियल सर्विस मेन एग्‍जाम स्‍थगित

  • केरल पीएससी भर्ती परीक्षा टली